पिता ही बना सौदागर : नवजात को दलालों के हाथ 50000 रूपए में बेचा, बच्चा खरीदने वाले निसंतान दंपत्ति भी सलाखों के पीछे
कैसे-कैसे इंसानी चरित्र: बच्चे को जन्म देने वाला पिता खुद बच्चे को बेच आया और दूसरी तरफ संतान की चाहत में अंधे दंपत्ति ने बच्चे के लिए अपनाया गैरकानूनी तरीका लकी जैन, उदयपुर,(G.N.S)। जिले में फलासिया थाना क्षेत्र में एक नजवाज के खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। यहां शर्मनाक यह है कि एक पिता ही अपने बच्चे का सौदागर बन गया। शिशु (पुत्र) के जन्म होते ही उसी के