पीएनबी घोटाले पर गरमाई राजनीती, राहुल ने फिर कसा पीएम मोदी पर तंज
(जी.एन.एस) ता. 19 नई दिल्ली पीएनबी घोटाले को लेकर देश की राजनीति में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. कांग्रेस पीएम मोदी पर रोज निशाने साध रही है. भी कांग्रेस ने मोदी पर करारा हमला किया है. राहुल गांधी ने काव्यात्मक अंदाज में ट्वीट कर लिखा, “पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार. कहाँ है ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?.” उन्होंने आगे लिखा,