पीएम 2.5 से भी सूक्ष्म कण हवा में घुले, शरीर में प्रवेश से मास्क भी नहीं रोक सकता
(जी.एन.एस) ता. 16 नई दिल्ही प्रदूषण का स्तर पीएम 10 व 2.5 के आधार पर मापा जाता है, लेकिन अब पीएम 2.5 से भी सूक्ष्म कण हवा में घुल चुके हैं। ये पीएम 1.5 और पीएम 1 की श्रेणी में आते हैं। इन्हें अल्ट्राफाइन पार्टिकल्स कहा जाता है। ये इतने सूक्ष्म होते हैं कि ज्यादातर मास्क भी इन्हें सांस के जरिए शरीर में प्रवेश करने से रोक नहीं पाते। अखिल