पीडियाट्रिक कार्डिक केथेट्राइजेशन लेबोरेट्री की स्थापना मील के पत्थर समान
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के जेएन मेडीकल काॅलेज एवं चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर के ओबीजी ब्लाॅक में पीडियाट्रिक कार्डिक केथेट्राइजेशन लेबोरेट्री की स्थापना मील के पत्थर समान है। इस लैब को भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पीडियाट्रिक कार्डिक ऐबीलेशन एण्ड कार्डिक सर्जरी यूनिट (पीसीई-सीएस यूनिट) द्वारा जेएन मेडीकल काॅलेज में स्थापित किया गया है जिसका श्रेय अमुवि कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को जाता