पीलीभीत:खूबसूरती और हरियाली बनाए रखने को डीएम ने पार्क में बैठक कर तय की जवाबदेही
(जीएनएस) पीलीभीत। पार्क की बदहाली दूर करने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी महकमों को आमने सामने बैठा कर जिम्मेदारी तय कर दी। नेहरू उर्जा उद्यान में पार्क के लिए बैठक का आयोजन हुआ और तय हुआ कि क्या क्या काम हो गए हैं और क्या क्या होने हैं। लापरवाही होने पर कार्रवाई तक तय कर दी गई। करीब सप्ताह भर पूर्व डीएम पुलकित खरे ने नेहरू उर्जा उद्यान