पीलीभीत:तीन लोगों की पॉजिटिव आई रिपोर्ट,संक्रमितों का घर और गली सील
(जीएनएस) पीलीभीत। रविपार की रात आई तीन लोगों की पाजीटिव रिपोर्ट के बाद टीम ने सभी को उठाकर कोविड में भर्ती कराया है। पूरनपुर के युवक को उठान के बाद टीम ने परिवार के अन्य पांच लोगों को सैंपल के लिए पीलीभीत भेजा है जो रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटीन रहेंगे। संक्रमित युवक के युवक के घर के पास प्रशासन ने गली को सीज कर खानापूर्ति कर दी। सीएमओ ने