पीलीभीत:नेशनल हाइवे पर बेकाबू होकर पुल से टकराया ट्रक, 5 घंटे लगा रहा जाम
(जीएनएस) पीलीभीत। नेशनल हाइवे 730 पर अचानक एक ट्रक बेकाबू हो गया। बजरी भरा यह ट्रक बड़े पुल से टकरा गया। इससे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। लंबा जाम लग गया। करीब पांच घंटे बाद बड़ी मशक्घ्कत से जाम खत्घ्म कराया जा सका। पूरनपुर से पीलीभीत नेशनल हाइवे 730 गजरौला के पास बिनोर पुल पर पूरनपुर की तरफ से आ रहा बजरी भरा ट्रक बेड़ा