पीलीभीत:बिना टैग वाले पशु पालकों को नहीं मिलेगा लाभ
(जीएनएस) पीलीभीत पशु पालक को अगर कोई सरकारी लाभ पाना है तो वह सबसे पहले अपने पशुओं के कान में टैग जरूर लगवा लें। किसी भी योजना का लाभ सिर्फ टैग लगे पशु पालकों को ही मिलेगा। पशुओं में टैग लगने से कई फायदें है। जिलें में टैग लगाने का काम शुरू हो चुका है। लगभग 90 हजार पशुओं के कान में टैग लगाए जा चुके हैं।जिले में एक लाख