पीलीभीत:मेडिकल स्टोरों पर मिली नशीली दवाएं और प्रतिबंधित इंजेक्शन
(जीएनएस) पीलीभीत। औषधि प्रशासन की टीम के औचक छापमार कार्रवाई में दो मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित दवा और इंजेक्शन पाई गई। टीम ने दोनों संचालकों को नोटिस जारी करते हुए सामाग्री को सीज कर दिया। टीम की इस कार्रवाई पर कस्बे के कई मेडिकल संचालक दुकानें बंद कर फरार हो गए। औषधि निरीक्षण बबिता रानी ने बताया कि सहायक आयुक्त बरेली मंडल बरेली के संजय कुमार के निर्देश पर बरेली