पीलीभीत:शारदा सागर मे शिकार किए जाने की सूचना पर वन कर्मियों की घेराबंदी
(जीएनएस) पीलीभीत। तहसील कलीनगर शारदा सागर मे शिकार किए जाने की सूचना पर वन कर्मियों की घेराबंदी देख शिकारी अपनी दो नाव और मछलियों को पकड़ने वाले जाल को छोड़ कर भाग निकले। वन विभाग ने नावो जाल को कब्जे मे लेकर चार शिकारियों के विरुद्ध केश दर्ज किया है। जून माह के समाप्त होते ही मछलियों का शिकार प्रजननकाल मे तीन माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया जाता है।