पीलीभीत:सपाइयो ने किया कलीनगर में साइकिल रैली निकाल किया अखिलेश को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का आहवान
(जीएनएस) पीलीभीत। कलीनगर-सपा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर चलाई जा रही साइकिल रैली एव प्रपत्र वितरण का आज 9 वे दिन सपाइयों ने कलीनगर पहुँचकर साइकिल चलाई एव प्रपत्रो को बांटा जिसको कलीनगर में नि.जिला उपाध्यक्ष रामबहादुर यादव के नेतृत्व में पूर्व विधायक श्री पीतमराम ने समाजवादी पार्टी का ध्वज दिखाकर रवाना किया इसके साथ ही सपाइयों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आंशिक धरना भी दिया जिसमें प्रदेश सरकार के