पीवी सिंधू ने अपने अंतिम पीबीएल मैच में रितुपर्णा को हराया
(जी.एन.एस) ता.06 हैदराबाद स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने यहां उम्मीद के अनुरूप रितुपर्णा दास को शिकस्त दी लेकिन उनकी टीम हैदराबाद हंटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) से बाहर हो चुकी है। मौजूदा विश्व चैम्पियन और रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी सिंधू ने पुणे एसेस की रितुपर्णा को 15-7 15-8 से पराजित किया और पीबीएल का अंत जीत से किया। वहीं पीबीएल में पदार्पण करने वाले मिथुन मंजूनाथ ने हैदराबाद