पुण्यतिथि पर डा. अब्दुल कलाम को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि
छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण अयोध्या-फैजाबाद। का.सु. साकेत महाविद्यालय कर्मचारी परिषद के तत्वाधान में देष को समर्पित मिसाइल मैन, भारत रतन, पूर्व राष्ट्रपति डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की चैथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य डा. तृप्ति पाण्डेय, विषिष्ट समाजसेवी राजन पाण्डेय, किषन सावन, इं. मिर्जा फिरोज शाह रहे इसके अलावां अतिथियों डा. राम औतार, डा0 ए0 के0 मिश्रा, डा0 सुरज प्रसाद,