पुनीश और बंदगी में बढ़ने लगीं नजदीकियां, ऑन कैमरा किया Kiss!
(जी.एन.एस) ता 11 नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में हर बार जहां तकरार देखने को मिलती है, वहीं कुछ लोगों में नजदीकियां भी नजर आती हैं. कभी-कभार ये नजदीकियां सिर्फ अपना मतलब साधने के लिए होती है तो कभी ये सही में कुछ-कुछ होता वाली फीलिंग के साथ होती है. इन दिनों बिग बॉस हाउस में जहां शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच घमासान जारी है, उधर पुनीश