पुराने लखनऊ मे अस्थाई जेल मे रखे गए 23 बंगलादेशी सभी निगेटिव
——-डीसीपी ने कहा अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही——–स्थानीय पार्षद ने सम्भाला लोगो को जागरूक करने का मोर्चालखनऊ। लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रो मे ठहरे 23 बंगलादेशी नागरिको को पुलिस ने शनिवार की देर रात पुराने लखनऊ मे मौलाना कल्बे आबिद वार्ड के कशमीरी मोहल्ला के पास नगर निगम के एक स्कूल को अस्थाई जेल बना कर उन्हे सुरक्षित कर दिया है। शनिवार की रात इन बंगला देशियो को यहा लाने