पुरोहितों के तालाब पर पुलिस ने की छापेमारी, शराब की 5 भट्टियां नष्ट कीं
सुखेर पुलिस ने पुरोहितों के तालाब के आस-पास दबिष देकर वहां चल रही शराब की पांच भट्टियां और 500 लीटर महुवा वॉष नष्ट कर 219 लीटर कच्चे महुवे की हथकड़ शराब जब्त की। पुलिस ने मौके से तीन बदमाषों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ मोतीराम ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुरोहितों के तालाब पर्यटन स्थल पर शराबियों का जमावड़ा लगने की सूचनाएं आ रही थीं। पड़ताल करने पर