पुलवामा हमले की सालगिरह: राहुल गांधी के सरकार से 3 सवाल
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तीन सवाल उठाए। “आज के रूप में हम #PulwamaAttack में हमारे 40 CRPF शहीदों को याद करते हैं, हमें पूछते हैं: हमले से सबसे ज्यादा फायदा किसे हुआ?हमले में जांच का परिणाम क्या है? बीजेपी सरकार में से किसने अभी तक हमले की अनुमति देने वाली सुरक्षा चूक के लिए जवाबदेह ठहराया