पुलवामा हमले में शामिल जैश के आतंकी शाकिर बशीर को किया गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 29 नई दिल्ली पुलवामा हमले में एनआईए ने एक बड़ी गिरफ्तारी की है। एनआईए ने इस हमले में आतंकियों के सबसे बड़े मददगार शाकिर बशीर को गिरफ्तार किया है। शाकिर बशीर जैश का स्थानीय आतंकी है। उसने पुलवामा हमले के सुसाइड बॉम्बर आदिल अहमद डार को घर में पनाह और अन्य मदद की थी। एनआईए की पूछताछ में शाकिर ने ये कबूल किया है कि आदिल डार उसके