पुलिसवालों के आंखों में झंडू बाम लगाने वाला अपराधी सोनू शर्मा गिरफ्तार
(GNS),12 पटना पुलिस को झंडू बाम लगा फरार होने वाले अपराधी सोनू शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने रोहित कुमार और बंटी पांडेय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें दो देसी पिस्टल, देसी कट्टा, ज़िंदा कारतूस, कई मैगजीन, कैश और लूट के दूसरे सामान के साथ गिरफ्तार किया है. सोनू शर्मा को 15 जून को पीर बहोर थाना क्षेत्र में जेल से