पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधो में संवेदशीलता के साथ कार्यवाही हेतु तत्पर उमरिया पुलिस
उमरिया – पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में उमरिया पुलिस द्वारा संवेदनशीलता का साथ कार्यवाही करते हुये गुम बालिकाओं के प्रकरण में निरंतर कार्यवाही करते हुये उन्हे प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से सकुशल दस्तयाब कर उनके परिजनो के चेहरो पर मुस्कान बापिस लौटाई जा रही है । कार्यवाही की इस कड़ी में थाना कोतवाली एवं चौकी अमरपुर द्वारा 2 बालिकाओं को सकुशल