पुलिस आई तो अवैध शराब छुपाने कुएं में कूद गया, फिर ये हुआ हाल
(जी.एन.एस) ता. 29 रायपुर आरंग थाना अंतर्गत भंडारपुरी गांव में शराब के अवैध कारोबार की सूचना पर आबकारी अमले ने गुरुवार को दबिश दी तो तस्कर कुएं में कूद गया और शराब छिपाने लगा। आठ फीट गहरे कुएं से 8 पेटी शराब बरामद की गई। उसके घर के बाड़े से 22 पेटी गोवा शराब मिली।इसे उसने गोबर डंप करने वाले गड्ढे में छिपा रखी थी। शराब की बोतलों पर मध्यप्रदेश