पुलिस की मिलीभगत से कटवाये जा रहे है हरे पेड़
अर्जुन द्विवेदी, जीएनएस, 6 ता. लखनऊ। माल पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत के चलते इलाके में हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ों पर लकड़ी माफियाओं द्वारा रातों रात कटवाया जा रहा है। इस लकड़ी को प्रतिबंधित आरा मशीनों पर डालकर इनके उपयोग किया जा रहा है। माल इलाके के बसंतपुर निक रोजपुर वाह सिंगपुर गांव निवासी फकीरे के आम के हरे भरे पेड़ों को बिना परमिट के लकड़ी ठेकेदारों ने पुलिस