पुलिस को हनीप्रीत का दस्तावेजों से भरा बैग और मोबाइल बरामद
(जी.एन.एस) ता 14 गुरुसर हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत का दस्तावेजों से भरा बैग और मोबाइल बरामद हो गया है। पुलिस को राजस्थान के गुरुसर मोडिया से हनीप्रीत का वह बैग मिल गया है, जो उसने छिपाकर रखा था। इस बैग में करोडों की संपत्ति के दस्तावेज और अन्य कागजात बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस को हनीप्रीत का वह मोबाइल भी मिल गया है, जो उसने पंचकुला हिंसा के दिन और