पुलिस चैकी में पुलिस ने हाकर को पीटा, दी धमकी
फैजाबाद। सुबह सवेरे अखबार को हर चैखट पर पहुंचने वाले हाकर खोजनपुर निवासी शिवलाल पुत्र संतराम को आरक्षी जीत बहादुर व एक अन्य जबरन पुलिस चैकी घर से पकड़ ले गयी जहां कमरे में बंद कर रामनगर चैकी प्रभारी देवेंद्रपाल सिंह व सिपाहियों ने लाठी से इस कदर पीटा की हाकर का सिर फट गया। इस सम्बन्ध में पीड़ित शिवलाल ने जनसेवा केन्द्र के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को