पुलिस जवान बने गुरु जी…बच्चों को दे रहे मुफ्त कोचिंग
(जी.एन.एस) ता.08 नाहन कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ हिमाचल पुलिस विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग देकर उनमें शिक्षा की अलख जगा रही है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धौलाकुआं स्थित पुलिस की छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी (आईआरबी) ने अपने प्रांगण में ही नि:शुल्क पुलिस पाठशाला नाम से कोचिंग सेवा शुरू की है। पुलिस की इस पाठशाला में आसपास के गांवों के 10वीं के उन परिवारों के बच्चे आते हैं, जिनके