पुलिस टीम पर हमला करने वाले आठ आरोपी गिरफ्तार
6 बाइकें 3 तमंचा व चोरी की भैस मौके पर किया बरामद फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के नटन डेरा मजरे हरदों मे विगत चार दिन पूर्व भैंस चोरी के मामले को लेकर दबिश देने गयी पुलिस पर नटों ने लाठी डण्डा व धारदार हथियार से हमला कर दिया था जिस पर दो दरोगा व कई सिपाही घायल हो गये थे। उधर पुलिस ने इस मामले मे कई नामजद व अज्ञातों