पुलिस ने करमाटांड़ मिशन में छापेमारी कर दो साइबर आरोपियों को दबोचा
(जी.एन.एस) ता. 15 जामताड़ा जामताड़ा की साइबर सेल पुलिस ने करमाटांड़ मिशन के समीप छापेमारी कर दो साइबर आरोपियों को दबोचा है। उनके पास से दो कारें, पांच बाइकें भी जब्त की गई हैं। विक्की मंडल कार के साथ गिरफ्तार हुआ है। जब्त की गईं पांच बाइकें। एसपी डॉ जया रॉय को मिली गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार ने तकरीबन चालीस लाख रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की