पुलिस ने क्रॉकरी आइटम बनाने वाली फैक्ट्री से 26 बाल मजदूर मुक्त कराये, 4-5 हजार के लिए 12 घंटे काम करते हैं
अलवर (G.N.S)। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को मानव तस्करी यूनिट व पुलिस थाने ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री से 26 बाल मजदूर मुक्त कराए। जिनमें 20 लङके व 6 लङकियां हैं। पुलिस ने कम्पनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फोरमैन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बचपन बचाओ समित की ओर से भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में क्रॉकरी आइटम बनाने वाली शक्ति इंडस्ट्री में बड़ी