पुलिस ने बीकानेर के दो हिस्ट्रीशीटरों को जयपुर से धर दबोचा
बीकानेर (G.N.S)। पुलिस ने शुक्रवार को दो हिस्ट्रीशीटरों को जयपुर से धर दबोचा। पुलिस ने सलमान भुट्टा व सलमान पंवार धरम पूनिया को एक साथ जयपुर से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति के घर पर दो बार फायरिंग की वारदात के बाद कोटगेट पुलिस सलमान भुट्टा की तलाश कर रही थी। आरोपी यूएई की विदेशी सिम का प्रयोग कर रहा था। सलमान भुट्टा पर अलग