पुलिस बल का सहयोग लेकर बाल श्रमिकों का चिन्हाकरन करना सुनिश्चित करें: डी0एम0 हरदोई
हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि बाल श्रमिकों के चिन्हीकरण हेतु अभियान 01 जुलाई से 05 जुलाई तक तहसील सदर, बिलग्राम, शाहाबाद तथा सण्डीला में चलाया जायेगा। उन्होने बताया कि 01 जुलाई को तहसील सदर, 02 जुलाई को तहसील शाहाबाद, 03 जुलाई को बिलग्राम, 04 जुलाई को तहसील सण्डीला एवं 05 जुलाई 2018 को बिलग्राम से साण्डी क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा, जिसमें अभियान में उक्त तहसीलों के