पुलिस भर्ती में 746 युवतियों ने बहाया पसीना
(जी.एन.एस) ता.05 बिलासपुर बिलासपुर जिला में सुबह से हुई बारिश के बावजूद भी पुलिस आरक्षी बनने के लिए युवतियों में खासा उत्साह दिखा। बारिश के बावजूद भी सुबह 6 बजे मैदान में खासी भीड़ उमड़ गई थी। वीरवार को करीब 746 अभ्यर्थियों ने पसीना बहाया जिसमें से 378 अभ्यर्थी योग्य पाए गए जिन्हें अब लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बिलासपुर के लुहणू मैदान में वीरवार को पुलिस भर्ती के