पुस्तक मेला का आयोजन जिला प्रशासन का सराहनीय कदम : डॉ. अभिलाष पांडे
जबलपुर, 27 मार्च। स्कूली बच्चों को प्रतिस्पर्धी और न्यूनतम दरों पर पाठ्य पुस्तकें, कॉपियां और गणवेश उपलब्ध कराने गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित किये जा रहे पुस्तक मेला बच्चों और उनके अभिभावकों को एक स्थान पर सभी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा रहा है, वहीं यहाँ रोज शाम प्रस्तुत किये जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के साथ मेले को भव्यता भी प्रदान कर रहे हैं।