पूर्व चुनाव आयुक्तो उस वक्त आप की बोलती क्यों बंद थी ?
(जी.एन.एस) ता.23 चुनाव के वक्त सारे देश की निगाहें चुनाव आयोग पर रहती है। लोगो का भरोसा बंनाये रहता है की कोई बात नहीं, चुनाव आयोग है ना सब ठीक हो जायेंगा। लेकिन यदि चुनाव आयोग की निष्ठा के सामने ही शंका के बादल घेरने लगे तब क्या कहना। चुनाव आयोग की निष्ठा के सामने किसी हारे हुए प्रत्याशी ने नहीं लेकिन जिन्हों ने आयोग की निष्ठा पर आंच न