पूर्व विधायक सज्जन कटारा पर पंचायत भवन में रखे बीज खुद-बुर्द करने का आरोप, सरपंच ने दी रिपोर्ट
उदयपुर,(G.N.S)। गिर्वा तहसील के सरू सरपंच सोहनलाल मीणा ने पूर्व विधायक सज्जन कटारा सहित अन्य के खिलाफ पंचायत भवन पर लगा ताला तोड़कर वहां रखे बीज को जबरन ले जाकर खुद-बुर्द करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सरपंच सोहनलाल मीणा ने एसपी को परिवाद देकर कटारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। सरपंच सोहनलाल ने एसपी को दिए परिवाद में बताया है