पूर्व सीएम ओपी चौटाला की रिहाई मामले में सुनवाई पूरी, दिल्ली हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
(जी.एन.एस) ता. 26 दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने तमाम पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा लिया है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने भी हाईकोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। आज उच्च न्यायालय नई दिल्ली में न्यायाधीश मनमोहन व न्यायाधीश संगीता धीगड़ा सहगल की खंडपीठ में केस WP(Crl) 1221/2019, Crl MA 8877/19 Om