पेट्रोल पंप संचालक की हत्या मामले का 6 घंटे में खुलासा, ए यू बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने निभाई साजिश में मुख्य भुमिका
जयपुर (G.N.S)। शहर के सीकर रोड स्थित एआरजी अपार्टमेंट में सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की लूट सहित हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखते हुए 6 घंटे में खुलासा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम की साजिश मृतक के ए यू बैंक के ही रिलेशनशिप मैनेजर विनित सिंह गोड द्वारा रची गई थी। रिलेशनशिप मैनेजर ने ही आरोपी गोतम सिंह, चेतन सिंह, और अभय को मृतक निखिल