पेट्रोल पंप सेल्समैन की गोली मारकर हत्या
(जीएनएस) शाहजहांपुर: थाना खुटार क्षेत्र पूरनपुर रोड स्थित एस्सार लाल पेट्रोल पंप के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या| थाना खुटार पूरनपुर स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर आज सुबह लगभग 6:30 बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बाइक में ₹1000 का पेट्रोल डलवाया सेल्समैन अजय प्रकाश (24)के पैसे मांगने पर तमंचे से गोली मारकर फरार हो गए सेल्समैन अजय प्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई घटना की सूचना मिलते