पेप्सी व बिस्किट में नशा देकर बेहोश कर,ई रिक्शा चोरी करने वालो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शाहजहांपुर | पुलिस ने पेप्सी व बिस्किट में नशीला पदार्थ देकर ई रिक्शा चोरी करने वाले तीन युवकों को किया गिरफ्तार प्रदीप कुमार सहरावत प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा, अपराध निरक्षक विनोद कुमार मौर्या, उ0 नि0 किरनपल सिंह आदि पुलिस टीम ने मो0 रोज़ अली,नवेस,शाजिद तीनों मोहल्ला ढका पूरनपुर, जिला पीलीभीत को किया गिरफ्तार, चोरी के 4 ई रिक्शा, 1 अवैध तमंचा,कारतूस व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद। संजीव कुमार वाजपाई अपर पुलिस अधीक्षक