पेयजल शिकायतों के लिए जलभवन पर हर बुधवार होगी जनसुनवाई
(जी.एन.एस) ता. 04 जयपुर पेयजल संबंधी या बिल संबंधी शिकायताें के समाधान के लिए प्रत्येक बुधवार को मुख्यालय जल भवन पर जनसुनवाई की जाएगी। जल उपभोक्ता इसमें स्थानीय इंजीनियरों की भी शिकायत कर सकते हैं। विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत मिश्र के निर्देश पर हर बुधवार विभाग के मुख्यालय जल भवन पर जनसुनवाई की जाएगी और चीफ इंजीनियर लोगों की शिकायतें सुनेंगे। मिश्र ने बताया कि चीफ इंजीनियर हर