पेरिस से बीजिंग जा रही फ्लाइट में फर्जी आतंकी धमकी से मचा हड़कंप
(जी.एन.एस) ता. 27 बीजिंग एयर चाइना में उस समय हड़कंप मच गया जब उन्हें पेरिस से बीजिंग जा रही फ्लाइट में आतंकी धमकी का पता चला। धमकी की सूचना मिलते ही फ्लाइट को आनन-फानन में दोबारा पेरिस की तरफ मोड़ दिया गया। हालांकि कुछ देर बाद एयरलाइन को इस बात का एहसास हो गया कि ये धमकी फर्जी थी। एयर चाइन में जैसे ही आतंकी धमकी की सूचना मिली उन्होंने