पैकेट में रखा खिलौना निगलने से चार साल के बच्चे की मौत
(जी.एन.एस) ता. 02 अमरावती बच्चों को स्नैक्स और चिप्स जैसे फास्ट फूड खरीदने के लिए लुभाने की खातिर पैकेट के भीतर रखे छोटे खिलौने ने आंध्रप्रदेश में चार साल के एक बच्चे की जान ले ली. पुलिस ने बताया कि पश्चिमी गोदावरी जिले के एलुरू कस्बे में चार साल के मीसला निरीक्षण ने टमाटर के चिप्स खाते-खाते पैकेट में रखे खिलौने को भी खाद्य समझकर निगल लिया. कल शाम हुई