पैनासोनिक लेकर आई नए इंवर्टर एयर कंडीशनर्स देते हैं 99 फीसदी शुद्ध हवा
(जी.एन.एस) ता. 15 हैदराबाद पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को इंवर्टर एयर कंडीशनर्स की नई रेंज लॉन्च की। यह नई रेंज पैटेन्ट नैनो टेक्नोलॉजी से लैस है, जो पीएम2.5 और अशुद्धियों को हटाकर 99 प्रतिशत तक शुद्ध हवा देती है। कंपनी ने उन लोगों के लिए यह रेंज लॉन्च की है, जो अपने घरों में स्वस्थ वातावरण चाहते हैं। इसकी खोजपरक नैनो तकनीक बदबू हटाने, बैक्टीरिया और वायरस की वृद्धि को