पैरंट्स की अब नजर, किस जमीन पर है स्कूल
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली नर्सरी एडमिशन की रेस में इस बार पैरंट्स खासतौर पर उन स्कूलों को फोकस कर रहे हैं, जो सरकारी जमीन पर बनी हैं। इसकी बड़ी वजह है फीस बढ़ाने का मसला। पैरंट्स का कहना है कि वे चाहते हैं कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक जिस स्कूल में बच्चे को पढ़ाया जाए, उसमें खासतौर पर फीस हाइक को लेकर सरकार की मॉनिटरिंग हो। पिछले एक