पैरालंपिक: कृष्णा नागर ने टोक्यो में भारत का पांचवां स्वर्ण पदक जीता
(जी.एन.एस) ता. 05टोक्योटोक्यो पैरालंपिक खेलों में कृष्णा नागर ने पुरुष एकल एसएच 6 वर्ग के फाइनल में तीन कड़े मुकाबले में हांगकांग चीन के चू मान काई को हराकर बैडमिंटन कोर्ट में रविवार के दिन भारत का दूसरा और कुल पांचवां स्वर्ण पदक जीता। सुहास यतिराज ने सुबह एसएल 4 में रजत पदक जीता। योयोगी नेशनल स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट से एक और स्वर्ण पदक के लिए भारत की उम्मीदें