पैरा खिलाड़ी ने देसी उपकरणों से विदेशियों को दी मात, ब्रॉन्ज मेडल के साथ जीता दिल
(जी.एन.एस) ता. 16 17 साल के करियर में 29 राष्ट्रीय पदक जीत चुके 36 वर्षीय निशानेबाज राजीव मलिक ने एक बार फिर खुद को साबित किया। राजीव ने देसी उपकरणों से बैंकॉक में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में कांस्य जीता। भारत लौटने पर उन्होंने कहा कि पैरा निशानेबाजी की विशेष व्हील चेयर चार से पांच लाख रुपये की आती है लेकिन मैंने साधारण व्हील चेयर से ही काम चलाया। मूल