पैरोल खत्म होने पर शशिकला बेंगलुरु जेल के लिए रवाना
(जी.एन.एस) ता. 12 चेन्नई अन्नाद्रमुक प्रमुख के पद से हटाई जा चुकीं वी के शशिकला बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा जेल में रिपोर्ट करने के लिए रवाना हो गईं. शशिकला को यहां अस्पताल में भर्ती उनके पति को देखने के लिए मिली पैरोल की अवधि कल खत्म हो गई थी .शशिकला टी नगर में अपनी करीबी रिश्तेदार कृष्णा प्रिया के आवास से आज सुबह रवाना हुईं. पैरोल की पांच दिन की