पॉलीथीन के खिलाफ से चलेगा अभियान, लगेगा जुर्माना
लखनऊ। पॉलीथीन, प्लास्टिक का गिलास या थर्माकोल के कप-प्लेट का इस्तेमाल करना अब भारी पड़ेगा। नगर निगम के सभी जोनों में जोलन अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी। लेकिन सोमवार से पकड़े जाने पर न सिर्फ पॉलीथीन जब्त होगी बल्कि जुर्माना भी देना होगा। ज्ञात हो कि शासन ने 15 जुलाई से पॉलीथीन पर प्रतिबंध का आदेश कर दिया है। इस क्रम में नगर निगम