पोते ने गोली मारकर दादी व बुआ को किया घायल
(जी.एन.एस) ता. 16 श्री मुक्तसर साहिब पुलिस थाना लक्खेवाली के अधीन आते गांव सम्मेवाली में सुबह करीब 7 बजे एक पोते ने अपनी ही दादी व बुआ को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस इंस्पैक्टर केवल सिंह ने बताया कि कंवरप्रीत सिंह (17-18) पुत्र हरिंद्र सिंह ने अपनी दादी सुखजिंद्र कौर पत्नी महेन्द्र सिंह व बुआ सुमीत कौर पुत्री महेन्द्र सिंह को