पोल डांसिंग करते वकत बॉडी पर ऑयल न लगाएं: यामी गौतम
(जी.एन.एस) ता.29 यामी गौतम फेमस पेशेवर पोल डांसर आरिफा भिंडरवाला से पोल डांस सीख रही हैं। उनका पहला दिन काफी मुश्किल भरा रहा, जिसके बारे में हंसते हुए उन्होंने बताया, ‘जब आप पोल डांसिंग करने जा रहे हों तो अपनी बॉडी पर ऑयल न लगाएं, लेकिन मैंने अभी-अभी अपना काम खत्म किया और मैंने मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल किया था और मैं पोल से स्लिप कर रही थी। मुझे नहीं लग