प्याज की महक में Heroine की गंध पहचानना मुश्किल
(जी.एन.एस) ता. 09 अमृतसर भारतीय सब्जी मंडियों में प्याज की किल्लत को देखते हुए अफगानिस्तान का कड़वा प्याज आई.सी.पी. अटारी बार्डर के रास्ते भारी मात्रा में आयात किया जा रहा है। पाकिस्तान के रास्ते 60 ट्रक अफगानी प्याज आई.सी.पी.अटारी बार्डर पर आया जिसको देखते हुए कस्टम विभाग ने अफगानी प्याज की सिंगल लेयर चैकिंग शुरू कर दी है ताकि किसी भी प्रकार का रिस्क शून्य हो जाए। इससे पहले शनिवार